इन आसान टिप्स से बनाये अपने Wi-Fi router को और भी बेहतर
इन आसान टिप्स से बनाये अपने Wi-Fi router को और भी बेहतर
Share:

आजकल इंटरनेट का क्रेज़ काफी देखने में आया है. लोगो को एक टाइम खाना ना मिले लेकिन मोबाइल में इंटरनेट बेहद जरुरी है. कुछ लोगो अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट यूज करते है. इसके अलावा कुछ लोग हाई स्पीड इंटरनेट के लिए वाईफाई राऊटर का उपयोग में लेते है. आपने अक्सर यह ध्यान दिया होगा कि लोग वाईफाई में पासवर्ड डालना और कनेक्ट करना भले ही आता होगा. लेकिन उन यूजर में शायद ही ऐसे यूजर भी होंगे जो अपने वाईफाई राऊटर को ट्रबलशूट करना जानते होंगे.

लेकिन अगर आप अपने घर में या ऑफिस में वाईफाई रोटर को उपयोग में लेते है. तो आपको इससे सम्बंधित ट्रबलशूटिंग आनी बहुत ही जरुरी है. इसी के चलते हम आपको बताने वाले है कुछ टिप्स जिनके माध्यम से आप अपने वाईफाई का बेहतर इस्तेमाल और कुछ ट्रबलशूट के लिए इन स्टेप्स को अपना सकते है. आपको बता दे आपका वाईफाई केवल 46 मीटर तक का एरिया ही कवर करता है. 

-सबसे पहले राऊटर को रिबूट करे.

-पुराने राऊटर को वाई-फाई रिपीटर में बदले.

-हैकिंग के माध्यम से बढ़ सकता है वाईफाई सिग्नल

-वाईफाई के रेंज को बढ़ाने के लिए दिए ट्रिक्स का करे उपयोग.  

-होगिंग एप्प से कर पाएंगे अपने वाईफाई कि बैंडविथ को कंट्रोल.

-वाईफाई के बेहतर इस्तेमाल के लिए सही वायरलेस चैनल वाले राऊटर का करे उपयोग.  

-अपने राऊटर को ओपन स्पेस में रखने से कनेक्टिवटी बढ़ने की सम्भावनाये बढ़ जाती है. 

- अगर आप वाईफाई चलाने के शौकीन है तो लेटेस्ट वाईफाई गैजेट के उपयोग जरूर करे. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

JBL ने लांच किया पॉवरफुल स्पीकर 20,000 एमएएच बैटरी सपोर्ट के साथ

इस तरह करे अपने काम को मैनेज

बिना मोबाइल के ऐसे करे live streaming

इन Software से करे अपने डिवाइस की सुरक्षा

Facebook पर आये नए बदलाव कुछ तरह दिखेगा अब..

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -