घर को बनवाते वक्त या उसे सजाते समय बहुत सारी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. घर के बेडरूम, ड्राइंग रूम और किचन की तरह बाथरूम का भी सुंदर होना बहुत जरूरी होता है. आरामदायक और सुंदर बाथरूम को देखकर आपके घर में आने वाले गेस्ट भी इंप्रेस हो जाते हैं. अगर आप अपने घर को स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए आपके बाथरूम का स्टाइलिश होना भी बहुत जरूरी है. आज हम आपको बाथरूम को स्टाइलिश बनाने के कुछ आईडिया बता रहे हैं.
1- अगर आप अपने बाथरूम को डिफरेंट लुक देना चाहते हैं, तो बाथरूम को क्यूबिकल शेप में बनवाएं.
2- अपने बाथरूम को खूबसूरत बनाने के लिए बाथरुम में आईना लगाकर शावर सेक्शन को मिरर डोर से अलग रखे. ऐसा करने से आपको आपके बाथरुम को एक खूबसूरत लुक मिलता है.
3- आप अपने बाथरूम में छोटे-छोटे हरे हरे पौधे लगाकर यहां का माहौल नेचुरल बना सकते हैं. ऐसे माहौल में नहाने से आपकी सारी थकान दूर हो जाती है.
4- अपने घर के बाथरूम को बनवाने समय हमेशा अच्छे और स्टाइलिश टाइल्स का ही चुनाव करें. आप चाहें तो अपने बाथरुम में कलरफुल टाइल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
पुरानी पड़ी बोतलों से सजाएं अपना घर
घर में आसानी से उगाएं हरी मिर्च
जानिए कैसे करें टिन के पुराने डिब्बों का इस्तेमाल