नैक लाइन के हिसाब से बनाये अपना हेयर स्टाइल

नैक लाइन के हिसाब से बनाये अपना हेयर स्टाइल
Share:

अगर आप किसी पार्टी में जाती है और अगर कपड़ो के साथ सूट करता हुआ हेयर स्टाइल बनाती है तो पर्सनैलिटी में और भी निखार आ जाता है. लेकिन अगर आप अपनी लुक में और ग्रेस लाना चाहती हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि आपकी आऊटफिट का नेकलाइन कैसा है.

जिस तरह का नेकलाइन हो उसी हिसाब से अगर हेयर स्टाइल बनाया जाए तो सुन्दरता और भी बढ़ जाएगी. 

1-वन शोल्डर नेक लाइन के साथ अगर खुले बालों के साथ लूज़ कर्ल किए जाएं तो हर कोई आपकी तारीफ किए बिना रह नहीं सकेगा. 

2-ड्रैस की नेकलाइन अगर राऊंड में हो तो इसके साथ बन या फिश टेल बना सकते हैं. 

3-डीप नेकलाइन के साथ पोनीटेल या फिशटेल बेहतर ऑप्शन है. 

4-फिशटेल और साइड लो बन के साथ चोकर नेकलाइन का ग्रेस और भी बढ़ जाती है. 

5-जिस ड्रैस की नेक स्टापलेस हो उसके साथ खुले साइड कर्ल अच्छे लगते हैं. 

6-हाइनेक ड्रैस के साथ आपकी पर्सनैलिटी और भी बढ़ जाती है,इसके साथ हाइ बन किया करे . 

जानिए कौन सा नैक लाइन करेगा आप पर सूटइन तरीको से दे अपने पुराने फुट वियर को नया लुकनिरोली आयल से पाए स्किन की सभी समस्याओ से

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -