एक छोटी सी बच्ची, जो अपने हमउम्र साथियों के साथ खेलती थी। छोटे से सपने थे उसके। वह पढ़ना चाहती थी, एक शिक्षक बनना चाहती थी और चाहती थी कि औरतों की शिक्षा के लिए कुछ काम कर सके। संकीर्ण सोच को तोड़ते हुए यह लड़की आगे बढ़ना चाहती थी। कट्टरपंथियों ने इसे दबाने की कोशिश की, लेकिन इस बहादुर बच्ची के हौंसले को न दबा पाए और आज उसके जन्मदिन को पूरी दुनिया उसके नाम से मनाती है।
आज मलाला दिवस है और इस अवसर पर उनके जीवन पर बनी फिल्म 'गुल मकई' का फर्स्ट लुक वीडियो जारी किया गया। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे तालिबानी आतंकवादियों ने उसके इलाके में लड़कियों की शिक्षा पर रोक लगा दी। लड़कियों का घर से निकलना बंद हो गया, तब मलाला ने गुल मकई नाम से अपने इलाके के हालात लिखे और उसकी यह सीरीज बीबीसी पर चली। लेकिन तालिबानियों ने इस बच्ची पर हमला कर दिया, लेकिन वे मलाला के हौंसलों को नहीं डिगा सके। अपनी एक आंख की रोशनी चली जाने और कई कठिन आॅपरेशन के बाद यह लड़की फिर खड़ी हुई। यह वीडियो लोगों को खासा पसंद आ रहा है। इस वीडियो को गुल मकई के नाम से बने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।
The wait is finally over! First look video of @Malala biopic Gul Makai is releasing today - 12th July, on Malala Yousafzai's birthday, celebrated worldwide as #MalalaDay. #GulMakaiFirstLookOut #GulMakaiMalalaDay #MalalaBiopic @akhandirector @divyadutta25 @atul_kulkarni @reem4you pic.twitter.com/Tb1On3IDgQ
— GulMakai The Film (@gulmakaifilm) July 12, 2018
बता दें कि 12 जुलाई 2013 को संयुक्त राष्ट्र ने मलाला यूसुफजई के जन्मदिन को मलाला दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी। इस दिन मलाला ने यूएन में लड़कियों की शिक्षा को लेकर अपना उद्बोधन दिया था।
गुल मकई : मलाला यूसुफजई की बायोपिक का पहला पोस्टर आया सामने
अक्षय कुमार को तो 'चढ़ गई है'!
प्राइवेट जेट से ही काम पर जाता है ये अभिनेता