हॉलीवुड के मशहूर रॉक बैंड एसी/डीसी के संस्थापक मैल्कम यंग का 64 साल की उम्र में निधन हो गया, बता दे कि उन्होंने अपने भाई एंगस के साथ रॉक बैंड की स्थापना की थी. वही मैल्कम यंग के निधन की खबर एसी/डीसी ने अपने फेसबुक पेज पर दी.
उन्होंने लिखा कि "यह बहुत दुख की बात है कि एक पति, पिता, भाई और दादा मैल्कम यंग हमारे बीच नहीं है. वह पिछले कई सालों से डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) से पीड़ित थे. उन्होंने संगीत की दुनिया में एक अहम योगदान दिया है. मैल्कम गीतकार, गिटारिस्ट, परफॉर्मर, प्रोड्यूसर और दूरदर्शी थे जिन्होंने कईयों को प्रेरित किया. वो अपने पीछे पत्नी ओ'लिंडा, दो बच्चे कारा और रोज को छोड़ गए हैं"
बताना चाहेंगे कि मैल्कम अपने बैंड एसी/डीसी के लिए गाने लिखते और गाते थे, इनके कई गाने ऐसे है जो दुनिया भर में अपना आगाज बनाये हुए है जिनका खुमार कभी नहीं उतरेगा. बता दे कि उनके मशहूर गानों में 1979 में आई 'हाईवे टू हेल', 'बैक इन ब्लैग' और 'यू शूक मी ऑल नाइट लॉंन्ग' है. उन्होंने दुनिया भर में अपनी पहचान इस कदर बनाई थी कि उनके गानों का खुमार लोगो के बीच से कभी गायब नहीं होगा.
ये भी पढ़े
शानदार एक्शन और ड्रामें से भरपूर के साथ आया 'अय्यारी' का ट्रेलर
'पद्मावती' : दीपिका के साथ है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस
Bigg Boss - 11 बिग बॉस के घर से बेघर हुई बेनाफ्शा
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर