नोटबंदी को लेकर PM मोदी पर भड़के मनमोहन

नोटबंदी को लेकर PM मोदी पर भड़के मनमोहन
Share:

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह ने नोटबंदी फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपनी भड़ास निकाली है। गुरूवार को राज्यसभा में बहुत शांति से बोलते हुये मनमोहन ने यह कहा कि नोटबंदी के कारण न केवल लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं नोटबंदी को अमल में लाने के लिये अव्यवस्था भी दिख रही है। उनका कहना था कि वे कालाधन खत्म करने के लिये मोदी के कदम का स्वागत करते है लेकिन पीएम को चाहिये कि वह इस योजना को रचनात्मक तरीके से देश के सामने लाये।

गुरूवार को राज्यसभा में नोटबंदी को लेकर विपक्षियों ने हंगामा मचाया। हालांकि यह बात अलग थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष से चर्चा करने के लिये राज्यसभा में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी, बावजूद इसके विपक्ष के नेता मोदी पर नोटबंदी फैसले को वापस लेने की मांग करते रहे। कांग्रेस के सांसद गुलामनबी आजाद ने भी नोटबंदी के कारण लोगों को परेशान होना बताया और कहा कि वे नोटबंदी के मामले में प्रधानमंत्री का जवाब सुनना चाहते है।

सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने मोदी पर तंज कसा और कहा कि नोटबंदी का फैसला कालाधन वापस लाने के लिये नहीं बल्कि यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर किया गया है। विपक्षी दलों के सांसदों ने मोदी द्वारा मांगे गये पचास दिनों को भी लेकर निशाना साधा और कहा कि ये पचास दिन देश की जनता पर भारी पड़ेंगे। राज्यसभा के साथ ही लोकसभा में भी नोटबंदी के मामले को लेकर चर्चा का दौर जारी था।

नहीं थम रहा नोटबंदी का शोर, बैठक का विपक्ष ने किया बायकाट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -