नक्सलियों द्वारा बारह दिन पहले अपहृत किये गए सब इंजीनियर और मुंशी को छोड़ दिया गया है. इंजीनियर और मुंशी दोनो ही रिहा होने के बाद पैदल सबाग पहुंचे. दअरसल इन लोगों को उस समय पकड़ा गया था जब ये लोग सड़क निर्माण के कार्योँ का निरिक्षण कर रहे थे.
नक्सलियों ने 28 अप्रैल को हथियारबंद नक्सलियों ने एक एक्सीवेटर और रोल के साथ तीन हाइवा को आग के हवाले कर दिया है. नक्सलियों के द्वारा सब इंजीनियर और ठेकेदार के दो मुंशी राजू गुप्ता और शंकर बिहारी को पकड़ा गया है. बताया जाता है कि नक्सलियों ने लेवी वसूली के लिए इस लोगों को पकड़ा था. हालांकि अभी तक यह बात सामने नहीं आई ही इन लोगों को किन शर्तों पर छोड़ा गया है.
पुलिस ने जानकारी दी है कि इंजीनियर और मुंशी को छुड़ाने के लिए दबाव डाला गया था तब जाकर इन्हे छुड़ाया जा सका है. राजीव गुप्ता की तबियत खराब होने पर नक्सली उसे चुनचुना में ही छोड़कर चले गए थे. हालांकि जैसे ही नक्सलियों द्वारा इन लोगो को बंधक बनाया गया था उसके तुरंत बाद सीआरपीएफ ने इस मामले में जांच शुरू कर दी थी.
विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया एक अनूठा प्रयोग
राज्य में 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित