छत्तीसगढ़ में चार नक्सलियों के सरेंडर करने की खबर है. इन नक्सलियों ने राज्य के दोरनापाल में सरेंडर किया है जानकारी के अनुसार सरेंडर करने वालों में तीन नक्सलियों पर तो एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार भी घोषित है. दोरनापाल की गिनती राज्य में सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में की जाती हैं. सबसे प्रमुख बात ये है कि सरेंडर करने वालों में एक मिलिशिया कमांडर भी शामिल है.
बताया जाता है कि पुलिस को ये सफलता नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार ऑपरेशन के दौरान मिली है. बताया जाता है कि जिन नक्सलियों को पकड़ा गया है उनके खिलाप कई आपराधिक मामले दर्ज है. हालांकि इन नक्सलियों को प्रोत्साहन के रूप में 10 हजार रुपए भी दिए गए हैं.
आत्मसमर्पण में नक्सली का जो कमांडो शामिल है. उसका नाम कवासी प्रकाश बताया जाता है. यही नहीं आत्म समर्पण करने वालों में डिप्टी कमांडर सितु का भाई सिंगा भी शामिल है. इन नक्सलियों को पकड़ा जाना इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि संगठन में भी इनकी मजबूती बतायी जाती है. इन नक्सलियों के पकड़े जाने से अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि नक्सली घटना में इससे कमी आएगी.
शिशु गहन चिकित्सा कक्ष बंद होने से परिजनों की मुश्किलें बढ़ी
नक्सलियों ने इंजीनियर और मुंशी को छोड़ा
12 मई से शुरू होगी भाजपा की विकास यात्रा