नोएडा : यूपी की एटीएस ने जिन दस संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, वे दिवाली के दिन किसी बड़ी विस्फोट की साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। एटीएस की पूछताछ में नक्सलियों ने इस बात को स्वीकार किया है। एटीएस की टीम ने पकड़े गये नक्सलियों के पास से भारी मात्रा मंे विस्फोटक सामग्री को भी बरामद कर लिया है।
यूपी की एटीएस टीम ने नोएडा से संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार कर विस्फोट की साजिश का खुलासा कर दिया है। रविवार को मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुये एटीएस के आईजी असीम अरूण ने बताया कि सूचना मिली थी कि नोएडा में बीते कई दिनों से कुछ नक्सली छुपे होकर दिल्ली और अन्य कुछ बड़े शहर को निशाना बनाने की योजना बना रहे है।
सूचना के आधार पर नक्सलियों को तलाश गया और आखिरकार एटीएस को 9 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई। रविवार को छापेमारी करते हुये एक अन्य नक्सली को भी धरदबोचा गया। पकड़ा गया नक्सली, अन्य गिरफ्तार नक्सलियों का कमांडर बताया गया है। एटीएस अधिकारी ने बताया कि आर्थिक मजबूती के लिये ये संदिग्ध बिहार से नोएडा की तरफ आये थे।