सहारनपुर: कोतवाली सदर बाजार के न्यू क्लेमन टाउन निवासी मीनाक्षी ने कमरे में फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
वही मीनाक्षी ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए पति, सास-ससुर व ननंद को जिम्मेदार बताया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
मीनाक्षी के पिता के अनुसार 6 जून 2015 को उसने अपनी बेटी की शादी रुड़की के प्रीतविहार निवासी सूर्यप्रकाश से की थी. आरोप है कि शादी के 15 दिन बाद से ही दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा.
गौरतलब है कि इस दौरान मीनाक्षी ने बेटे को भी जन्म दिया जो अब नौ महीने का है. बता दे कि उत्पीड़न से परेशान होकर 21 जनवरी को मीनाक्षी सहारनपुर आ गई थी.
मीनाक्षी के पिता के बताया कि मीनाक्षी की सूर्यप्रकाश के साथ फोन पर बात हुई. फोन पर ही सास रेशम कौर ने भी बात की, मगर इनके बीच क्या बात हुई कुछ पता नहीं.
फोन कटने के बाद मीनाक्षी बिल्कुल शांत हो गई और कमरे में चले गई. कुछ देर बाद देखा तो मीनाक्षी का शव फंदे पर लटका हुआ था. सूचना पर थाना पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
और पढ़े-
किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
ख़ुदकुशी के राज खोलेगी सैनिक की डायरी
जिंदगी के आख़री पड़ाव में आत्महत्या की दंपत्ति ने, जानिए मामला