मुंबई : कल रात से मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. इस कारण पूरी मुंबई में पानी भरा हुआ है. जगह -जगह जाम भी लगा हुआ है . बरसते पानी के बीच भी मुंबई पुलिस लोगों की मदद के लिए मुस्तैदी से तैनात है. बारिश से बिगड़े इन हालातों में मुंबई पुलिस और ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों से घरों से बाहर ना आने की अपील कर पानी में फंसे लोगों को सहयोग कर रही है.
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय है. कुछ देर पहले ही मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया कि अगर आप कहीं पर भी फंसे हैं, तो 100 नंबर डायल करें. अन्यथा हम ट्विटर पर भी आपकी मदद कर सकते हैं. इसके अलावा मुंबई पुलिस लगातार उन जगहों के बारे में ट्वीट कर रही है कि कहां पर पानी भरा है और किन रास्तों पर जाम है. मुंबई पुलिस की इस पहल से नागरिकों को बहुत मदद मिल रही है .
उल्लेखनीय है कि मुंबई में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी लोगों से बारिश में घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है. वहीं लगातार लोगों की मदद कर रही मुंबई पुलिस को भी सचिन ने सलाम किया है. निश्चित ही मुंबई पुलिस का यह प्रयास प्रशंसनीय है.
यह भी देखें
मुंबई की बारिश पर बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को सेफ रहने का दिया संदेश