दिल्ली: सुजुकी इंडिया भारत का पहला मैक्सी स्कूटर नया बर्गमैन स्ट्रीट 125 स्कूटर जल्द लॉन्च करने कि तैयारी में है, खबरों की मानें तो सुजुकी अपने बर्गमैन स्ट्रीट 125 को मई के अंत तक या फिर जून 2018 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 का मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क 125 से माना जा रहा है.
2018 सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 में 125 का इंजन दिया जाएगा. इसमें 124.3 CC, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 6500 rpm पर 8.5bhp की पावर और 5000 rpm पर 10.2Nm का टॉर्क देगा. इसके अलावा स्कूटर के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में सिंगल-शॉक एब्जॉर्बर दिया जाएगा. मैक्सी स्कूटर होने के चलते इसकी अनुमानित कीमत 70,000 रुपये एक्स शोरूम से नीचे हो सकती है.
इसमें LED हेडलैंप यूनिट, 12V चार्जिंग शॉकेट, ट्यूबलेस टायर्स, मल्टी-फंक्शन-की स्लॉट और फ्रंट डिस्क ब्रेक दी जाएगी. साथ ही इसमें ऑल-LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी शामिल है. इसके अलावा एग्जॉस्ट मफ्लर को यूनीक डिजाइन दिया जाएगा. इसका मुकाबला टीवीएस की एंटार्क से होगा. एंटार्क 125 में 125cc, 3-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 9.3bhp की पावर और 5500rpm पर 10.5Nm का टॉर्क देता है. इस स्कूटर की कीमत 58,750 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है.
बीएस-6 ईंधन अप्रैल 2019 से उपलब्ध होगा
एक लोहार के बेटे का होंडा मोटर्स का मालिक बनने तक का संघर्ष
बजाज जल्द लाएगा सबसे छोटी पल्सर