मुसलमाओं के लिए इन दिनों उनका सबसे पाक महीना यानी रमज़ान का महीना चल रहा है. यह महीना अपने आपमें ही बहुत पाक होता है और इस महीने में मुलमानों की हर दुआ कबूल होती हैं. रमज़ान का महीना वाकई में बहुत ख़ास होता है इस महीने में मुसलमान 30 दिन का रोज़ा रखते हैं और रमज़ान में केवल अल्लाह को याद रखते हैं. हाल ही में रमज़ान के मौके को और ख़ास बनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जो फास्ट फूड चेन मैकडोनाल्ड के द्वारा बना गया एक एड हैं. इस वीडियो में दिल को छू जाने वाले दृश्य हैं और कहानी भी, इसे देखने के बाद आपके दिल को काफी अच्छा लगेगा. यह वीडियो McDonald's Singapore का है जो कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति हैं जो सुबह उठता है और उसके बाद अपने काम के लिए निकला जाता है.
व्यक्ति का काम होता है मैकडोनाल्ड से डिलिवरी करना वह एक मैकडोनाल्ड में डिलिवरी बॉय का कमा करता है. सुबह से शाम के समय तक वह केवल डिलिवरी करता हैं कभी पैदल तो कहीं बाइक से. इसी बीच वह सभी की मदद भी करता हैं जब उसे उसके दोस्त खाने के लिए ऑफर करते है तो वह कहता है रमज़ान है उसका उपवास है. सबसे अंत में शाम को 7 बजे वह एक बुजुर्ग इंसान के पास डिलिवरी पहुंचता है और वह वक्त रोज़ा खोलने का होता है. उस समय वह बुजुर्ग व्यक्ति लड़के को रोज़ा खोलने के लिए फास्ट फूड का एक पैकेट ऑफर कर देते है जिससे वह काफी खुश हो जाता है. दिल को छू जाने वाले इस एड को अब तक लाखो लोगों ने देख लिया है.
इबादत की मिसाल, जावेद ने हिन्दू बच्चे को लहू देने के लिए तोडा रोज़ा