दुनिया की लग्जरी कार निर्माता कंपनी में शुमार Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में अपनी नई E-Class All-Terrain कार को लॉन्च कर दिया है. कर काफी लग्जरी बताई जा रही है. देखने में हे कर काफी आकर्षक लग रही है. Mercedes कंपनी ने इस कार की कीमत 75 लाख रुपये रखी है और यह कार 231 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है. इस कार में 2लीटर इंजन टेंक और चार सिलिंडर इंजन है जो BS-VI इंजन से लैस बताए जा रहे है. जो 194hp की पावर और 400Nm टॉर्क जेनरेट पैदा करने में सक्षम है.
बजाज ने उठाया बड़ा कदम, होने वाला है फायदा ही फायदा
यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. मर्सेडीज बेन्ज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रोलैंड फोल्गर से मिली जानकारी के मुताबिक़, 'हमारे ग्लोबल पोर्टफोलियो में से भारत में अधिक से अधिक प्रोडक्ट लॉन्च करने की रणनीति को हमारे ग्राहकों से अच्छा रेस्पॉन्स मिला है.
अभी खरीदें होंडा की यह गाड़ी, शगुन के रूप में मिल रहा है भारी डिस्काउंट
आपको बता दें कि इस नई मर्सेडीज में 19-इंच के अलॉय वील और कार के निचले हिस्से में प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है. इस कार का बंपर ई-क्लास सिडैन से बिलकुल ही अलग है. इसमें कमांड इनफोटेनमेंट सिस्टम, एयर सस्पेन्शन, पैनारोमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक तरीके से ऑपरेट होने वाला टेलगेट भी आपको देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें...
HONDA ने पाया नया मुकाम, भारत से 20 लाख टू-व्हीलर्स एक्सपोर्ट
मिलिए SUZUKI की इस धांसू बाइक से, इस दिन हो रही है ग्रैंड एंट्री
बुलेट भी शरमा जाती है बजाज की इस बेहतरीन गाड़ी के आगे, फीचर्स देते हैं मात