कीमोथेरेपी के दौरान मरीज की स्थिति बहुत ही दर्दनाक हो जाती है. सिर पर से बालों का उड़ जाना, मुंह में छाले हो जाना, खाने-पीने में दिक्कत ऐसी कई समस्याएं कीमोथेरेपी के दौरान व्यक्ति को झेलनी पड़ती हैं,जो कि बहुत ही कष्टकारी होती है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह उन्हें किसी तरह से राहत दे सके.
एक शोध के अनुसार दूध में पाया जाने वाला एक विटामिन कीमोथैरेपी दवाओं की वजह से होने वाले दर्द को रोकने और इलाज में उपयोगी हो सकता है. कीमोथैरेपी की प्रक्रिया में इस्तेमाल की जानी वाली दवाओं के कई दुष्प्रभाव भी होते हैं. जिस वजह से मरीज को असहनीय दर्द होता है.शोधकर्ताओं ने दूध में मौजूद निकोटिनामाइड रिबोसाइड के प्रभाव का अध्ययन किया. यह विटामिन बी 3 का एक प्रकार है.
कीमोथेरेपी के दौरान हाथ-पैरों की कमजोरी, सुन्नता और दर्द को दूर करने के लिए अपने रूटीन में व्यायाम को भी जगह दे .
स्किन के लिए फायदेमंद है ब्रोकोल का सेवन