नई दिल्ली : देश के आयकर विभाग ने अभी तक करोड़ो का कालाधन पकड़ने में सफलता हांसिल की है। हालांकि अभी भी विभागीय अधिकारियों की छापेमार कार्रवाई जारी है लेकिन 29 दिसंबर तक के जो आंकड़े सामने आये है उसमें 4,313 करोड़ रूपये से अधिक का कालाधन पकड़ने की जानकारी मिली है।
बताया गया है कि आयकर विभागीय अधिकारियों ने अघोषित आय का पता लगाने के अलावा 554.6 करोड़ से अधिक की नगदी और सोने-चांदी की ज्वेलरी भी जब्त किये है। गौरतलब है कि मोदी सरकार की नोटबंदी के बाद से ही देश भर में कालेधन कुबेरों को बेनकाब करने का सिलसिला जारी है।
आयकर विभाग सूत्रों की यदि माने तो नोटबंदी के बाद से अभी तक 1061 से अधिक छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा कर चोरी और हवाला गतिविधियों को लेकर भी विभागीय अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई करते हुये 5,058 नोटिस जारी किये।
विभाग के सूत्रों ने बताया कि अभी तक पकड़े गये मामलों में से सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के भी सुपुर्द किये गये है, ऐसे मामलों का आंकड़ा 487 बताया जा रहा है।