आगरा : ऊना में दलितों की पिटाई का मसला हो या फिर बहुजन समाजवादी की प्रमुख व उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के लिए आपत्तिजनक शब्दों के उपयोग की बात हो। भाजपा उत्तरप्रदेश चुनाव के पहले अपनी दलित विरोधी इमेज को बदल देना चाहती है। भाजपा अपने वोट बैंक में दलितों के वोट को भी जोड़ने के प्रयास में है।
दरअसल पार्टी पर दलित विरोधी होने का आरोप भी लगा दिया गया है। इस दौरान भाजपा का थिंक टैंक माने जाने वाले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिन के आगरा प्रवास के अंतिम दिन दलित आरएसएस कार्यकर्ता चौधरी राजेंद्र सिंह के केशवकुंज जयपुर स्थित निवास पर पहुंचे।
गौरतलब है कि राजेंद्र आगरा में जूते निर्मित करने का एक कारखाना संचालित करते हैं। भागवत ने संघ के पदाधिकारियों से भेंट भी की और फिर राजेंद्र चौधरी के घर भोजन ग्रहण किया। आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए आरएसएस प्रमुख दलित के यहां भोजन करने का निर्णय राजनीतिक कारणों से जोड़कर देख रहे हैं।
कोर्ट में पलटे राहुल- मैंने नहीं बताया संघ को गांधी का हत्यारा