डिजिटल लेने देन में एक नया बदलाव किया जाने वाला है, इसके मुताबिक डिजिटल वॉलेट के बैलन्स को अब एक दूसरे से ट्रांसफर किया जा सकता है, इस इंट्रा- ट्रांसफर में सीधे तौर पर बैंक की कोई दखल अंदाजी नहीं होगी,अगर आपके वॉलेट में पैसे नहीं है तो आप दोस्तों से पैसे उधार माँगा सकते है, अब इसमें नयी बात यह है की पहले आपको पैसे उधर लेने के लिए same प्लेटफार्म यूज़ करना होता था पर अब इस नहीं है, अगर आप paytm यूजर है और किस दूसरे वॉलेट में यदि आप पैसा मंगवाना चाह रहे है तो आपके दोस्त को और आपको एक नए प्लेटफॉर्म पर आना होगा,
भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI इसके लिए जरुरी तैयारी में लगा हुआ है, खबरों के मुताबिक यह सुविधा मई के आखरी में चालू हो जाएगी, इस सेवा की खास बात यह है की इसके लिए ग्राहक का बैंक में खाता होना अनिवार्य नहीं है, अगर ये सुविधा चालू होती है तो देश की यह पहली सेवा होगी fund ट्रांसफर के मामले में,
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा पेटीएम का मुफ्त बीमा ऑफर
PayTm Bank मार्च के अंत में आ सकता है
Gmail App अब पैसे ट्रांसफर करो धन धना धन, जानिए कैसे?
Paytm पर नही लगेगा अब दो प्रतिशत अधिक शुल्क
पेटीएम ने क्रेडिट कार्ड पर दो प्रतिशत का शुल्क वापस लिया