बहुत सी बीमारियां ऐसी होती है जिनमे कुछ चीजों से परहेज़ करना बचना पड़ता है . ज़्यादातर डॉक्टर किसी भी बीमारी में लहसुन से परहेज़ बताते है.हम आपको बताते है कौन कौन सी बीमारियों में लहसुन से परहेज़ करना चाहिए.
1-ज्यादा लहसुन का सेवन आपके ब्लड प्रेशर को लो कर सकता है..
2-ज्यादा लहसुन खाने से खून की कमी हो सकती है .इसलिए यदि आप अनीमिया से पीड़ित है तो ज़्यादा लहसुन का सेवन ना करे.
3-लिवर प्रॉबल्म में लहसुन के ज़्यादा सेवन से परहेज करना चाहिए.
4-ज़्यादा लहसुन खाने से पेट में गड़बड़ी की समस्या हो सकती है. इसके अलावा अगर पेट का अल्सर, डायरिया हो जाए तो भी लहसुन से परहेज करें.
5-लहसुन की तासीर गर्म होती है, इसलिए प्रैग्नेंसी में ज़्यादा लहसुन का सेवन ना करे क्योंकि इससे मिसकैरिज भी हो सकता है.
6-होम्योपैथिक दवाइयों के साथ लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए.क्योंकि लहसुन दवा के असर को कम कर देता है.