ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटोरोला के आने वाले स्मार्टफोन Moto G7 Power से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि अगले साल यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा पेश किया जाएगा. बताया गया हैं कि साल 2019 की शुरुआत में कंपनी इसे पेश कर देंगी.
जानकारी के मुताबिक, नए साल की शुरुआत के लिए सभी मोबाइल निर्माता कंपनियां तैयारियां करने लगी है. वहीं मोटोरोला भी इसके लिए प्रयासरता हैं. मोटोरोला 2019 में जी7-सीरीज के नए स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी कर रही है. यह कंपनी का काफी दमार फ़ोन होने वाला हैं. पॉवर के लिए इस फ़ोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी 2019 में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 (MWC 2019) में इसे पेश किया जा सकता है. इसकी कीमत को लेकर कुछ जानकारी सामने नई आई हैं. लेकिन इसके कुछ फीचर जरूर सामने आई हैं. जहां बताया जा रहा हैं कि इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. साथ ही 6.22 इंच के साथ नॉच डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 603 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है जो कि ऐंड्रॉयड 9.0 पाई आउट-ऑफ-द-बाॉक्स पर काम करेगा.
अमेजन-एप्पल साथ-साथ, 17 दिसंबर को यहां होगा धमाका
एयरटेल vs वोडाफोन 399 र प्लान : जानिए किसमें कितना है दम ?
धड़ल्ले से बिक रहा नोकिया का यह फ़ोन, कीमत 1800 रु से भी कम
Realme U1 : 28 नवंबर को दुनिया को चौंकाया, अब 5 दिसंबर को ऐसे लें आप बदला