लेनोवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के ब्रांड मोटो के एक्स फाॅर्स स्मार्टफोन में एंड्राइड के अपग्रेड वर्जन मिलना शुरू हो गये है. यह अपग्रेड सबसे पहले लैटिन अमेरिका में मिलाना शुरू हो गया है. यह इस स्मार्टफोन में अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट है. इस स्मार्टफोन में इस तरह के अपडेट को जारी करने का कंपनी का उदेश्य स्मार्टफोन मार्केट में अन्य स्मार्टफोन को टक्कर देना व यूजर का मोटो ब्रांड के लगाव को ध्यान में रखते हुए दिया गया.
स्मार्टफोन में इस तरह के अपडेट से स्मार्टफोन सिक्योरिटी अपडेट के अलावा काफी नये फीचर मिलेंगे. एंड्रॉइड 7.0 नूगा अपडेट में मोटो एक्स फाॅर्स को मल्टी टॉस्किंग विंडोज, कस्टम डीपीआई सपोर्ट मिलेगा. यूजर अपने स्मार्टफोन में बेहतर नोटिफिकेशन कण्ट्रोल एव बैटरी क्षमता जैसे फीचर का अनुभव कर पायेगे.
इसके अलावा काफी सारे बदलाव को देखा जा सकता है. जिसमे नोटिफिकेशन डिजाइन , सेटिंग मेनू डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा. निटिफिकेशन का सीधे ही रीप्ले कर पायेगे. स्मार्टफोन में स्टेटस बार आइकॉन विकल्प पहले से बेहतर कस्टमाइज़ किया जा सकता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.
xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल एव 4 जीबी रैम के साथ पेश किया
Xiaomi ने मी मैक्स के अपग्रेड वर्जन को पेश किया !
Xiaomi के इस स्मार्टफोन ने 30 लाख यूनिट के रिकॉर्ड को छूआ !
क्या 5 मिनट में होगा स्मार्टफोन चार्ज ?
फ्लिपकार्ट के बिग 10 की हुई शुरुआत !