भारतीय बाजार में मोटोरोला का लेटेस्ट फोन मोटोरोला One Power हाल ही में लॉन्च हो चुका है. बता दें कि यह पिछले माह यह मिड-रेंज फोन 24 सितम्बर को इंडिया में उतारा गया है. गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत आने वाले इस फोन में मैक्स विज़न डिस्प्ले के साथ कई खास फीचर दिए गए हैं. वहीं इससे जुड़ी एक बड़ी खबर यह है कि इस पर फिलहाल 3 हजार रु की बड़ी छूट दी जा रही है.
इस स्मार्टफोन पर 15 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. 15 प्रतिशत यानी 3,000 रूपये तक की छूट मिल रही है. यह फोन ईएमआई पर भी उपलब्ध है. इस फोन पर 15,000 रूपये तक का एक्सचेंज आॅफर भी मिल रहा हैं. भारतीय बाजार में इसे 15,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था.
यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्राइड ओरियो 8.1 पर काम करता है और इसमें 6.2 इंच का मैक्स विज़न फुल एचडी+ डिस्प्ले 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो और नौच डिज़ाइन के साथ मिलेगा. इस फोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जो सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 6 घंटे का यूजेज टाइम देती है. motorola के इस फ़ोन में आपको 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज भी मिलेंगी. इस फोन में 16MP और 5MP का डबल रियर कैमरा मौजूद है. सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें कंपनी ने 12MP का कैमरा दिया है. वहीं मोटोरोला वन पावर में 6.2 इंच फुल एचडी+ एलसीडी मैक्स विज़न पैनल है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है.
इस कंपनी ने जारी की List , खोल कर रख दी अपने स्मार्टफोन की पोल...
फिर ग्राहकों पर मेहरबान JIO, उतारा जियोफोन गिफ्ट कार्ड, ऑफर इतने कि गिनकर थक जाएंगे आप
साल 2019 की शुरुआत इतनी जबरदस्त करने में जुटी Samsung, धमाल नही होगा डबल धमाल
इस फ़ोन की कीमत है 3500 रु से भी कम, NOKIA के इस फ़ोन को पछाड़ने के लिए तैयार
अमेरिका में आज दस्तक देगा ONELPUS 6T, हिंदुस्तान में अमेजन पर ऑफर्स की बाढ़