मुंगावली-कोलारस उपचुनाव : भाजपा ने तय किए अपने उम्मीदवार

मुंगावली-कोलारस उपचुनाव : भाजपा ने तय किए अपने उम्मीदवार
Share:

एमपी में होने वाले मुंगावली-कोलारस उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. कोलारस से देवेंद्र जैन और मुंगावली से बाई साहब यादव के सिंगल नाम का पैनल संसदीय बोर्ड को मंजूरी के लिए भेजा गया है.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने ये जानकारी दी. अब लगभग तय है कि ये दोनों व्यक्ति ही भाजपा के उम्मीदवार होंगे.

बता दें कि देवेंद्र जैन पूर्व विधायक हैं और पिछले चुनाव में वो कांग्रेस से 25 हजार वोट से हारने वाले देवेंद्र जैन ने 2008 का चुनाव में जीते थे . देवेंद्र जैन इन चुनावों से पहले शिवपुरी नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव में भी हार गए थे. देवेंद्र जैन बड़े पत्ता कारोबारी हैं. इनके छोटे भाई शिवपुरी जिला पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं.

वहीं, भाजपा ने मुंगावली में बाई साहब यादव को चुनाव में उतारकर भावनात्मक कार्ड खेलने की कोशिश की है. भाजपा ने यहां से पूर्व में विधायक रहे चुके स्वर्गीय देशराज सिंह यादव की पत्नी और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष है.अब देखना यह है कि वे अपने पति की सहानुभूति को वोटों में कितना बटोर पाती है,  क्योंकि इस बार कांग्रेस भी दोनों उपचुनावों को बड़ी गंभीरता से ले रही है 

यह भी देखें

कोलारस-मुंगावली उपचुनाव के कांग्रेस उम्मीदवार घोषित

दो उप चुनावों में शिवराज और सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -