विदेशो में गे मैरिज को मान्यता दे दी गयी है. लेकिन आज भी भारत जैसे देशो में ये इल्लीगल माना जाता है. इसी सिलसिले में आज हम आपको मुस्लिम गे मैरिज का एक अनोखा मामला बताने जा रहे है. जो ब्रिटैन में सामने आए है. यह इस तरह का पहला मामला है.
लंदन में रहने अले बांग्लादेशी जाहेद चौधरी ने अपने 19 साल के BF सेन रोगन से शादी की है. ये मुस्लिम गे मैरिज का पहला मामला है. जावेद को शादी के बाद जान से मारने की धमक्यां दी जा रही है. जावेद बताते है की उन्हें होमोसेक्सुअल होने की वजह से घर और स्कूल में ताने सुनना पड़ते थे, यहाँ तक की इस वजह से उन्हें स्कूल भी छोड़ना पड़ा था.
वह बस दिनभर घर पर पड़े-पड़े फैशन शोज देखा करते थे. उनके परिवार को लगता था की यह एक बीमारी है. जिसके इलाज के लिए जावेद के परिवार ने उन्हें कई धर्म यात्राओं पर भेजा गया था. एक दिन उनकी मुलाकात पार्क में सेन से हुई और दोनों को यहाँ से पता चल की वह दोनों गे है. यही से उनके रिलेशन्स की शुरुवात हुई और इसके बाद दोनों ने शादी करने का अहम फैसला किया.
इन दिनों इंस्टा पर की जा रहीं है इस पाकिस्तानी ट्रांसजेंडर मॉडल की तस्वीरें शेयर
बच्चो की ऐसी तस्वीरें अपने कहीं नहीं देखी होंगी
ये बातें सोचती है जब लड़कियों को कोई पहली बार कहता है "आई लव यू"