मेरा प्यारा "Power Bank " पार्ट- 2 Quality Power Bank में हमने जाना कि किस तरह की क्वालिटी से आपका पावर बैंक लेस्स होना चाहिए,
पावर बैंक तो हम ले लेते है, पर हमारे पास तो काफी सारी डिवाइस होती है, जैसे, आईपॉड ,ब्लूटूथ और काफी चीज़े जिन्हें चार्ज करने कि आवश्यकता होती है, वेसे जब आप एक पॉवरबैंक लेते हो तो, एक टाइम में एक ही डिवाइस चार्ज कर पाएगे, जब एक डिवाइस चार्ज हो रही हो तो अपनी अन्य डिस्चार्ज डिवाइस को कैसे यूज़ कर पाएगे, तो इस प्रश्न का भी जवाब आपको हम बता देते है, जब भी आप ऑनलाइन या कही से भी पावर बैंक ले रहे है तो आप पावर बैंक के साथ एक छोटा सा "सॉकेट " भी ले .
यह छोटा सा सॉकेट आपको हेल्प करेगा, अन्य तरह की डिवाइस को चार्ज करने में, आप आपने स्मार्टफोन के साथ 2 या 3 डिवाइस भी चार्ज कर पायेगे, इस "मल्टी कनेक्टर" कहते है, जिसमे आपको अलग अलग डिवाइस को प्लग इन करने की सुविधा मिलती है, लेकिन हमारी आपको यही सलाह रहेगी, कि आपने पावर बैंक में 2 से ज्यादा डिवाइस एक ही समय में चार्ज ना करे, ना ही चार्ज हो रहे पावर बैंक में कोई भी अतरिक्त डिवाइस लगाकर चार्ज ना करे.
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े
Slidejoy कैसे कमा सकते है स्लाइड जॉय एप्प से
WhatsApp में आ गया है स्टेटस फीचर, ऐसे करे इस्तेमाल
आधार एप्प और भीम एप्प में हुआ कनेक्शन, जाने !
भीम एप्प से आधार एप्प पर पैसा कैसे भेजे
Whats App Backup क्या है क्यों जरुरी, जाने !