नई दिल्ली: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के आधार पर अखिल भारतीय चिकित्सा की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए है. नीट के रिजल्ट के लिए छात्र छात्राओं को ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा क्योकि इसका रिजल्ट 23 जून तक आने की बात कही गई है. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए आदेशों का पालन करते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) का गठन भी किया है.
चलिए आपको बताते है कि आप कैसे ऑनलाइन अलॉटमेंट कर सकते है -
मुख्य काउंसलिंग पंजीकरण
विकल्प का प्रयोग, संकेतक सीटें और विकल्पों को लॉक करना
प्रोसेस ऑफ सीट अलॉमेंट – राउंड 1 (यह एमसीसी द्वारा संचालित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रक्रिया है)
राउंड 1 रिजल्ट पब्लिकेशन
अलॉटिड मेडिकल में रिर्पोटिंग/डेंटल कॉलेज के खिलाफ पहला राउंड
नेट की खाली सीटों का प्रकाशन
राउंड 2 के लिए योग्य उम्मीदवारों द्वारा ताजा विकल्प और पंजीकरण सबमिशन
प्रोसेस ऑफ सीट अलॉमेंट – राउंड 2
राउंड 2 रिजल्ट पब्लिकेशन
अलॉटिड मेडिकल में रिर्पोटिंग/डेंटल कॉलेज/राउंड 2 के खिलाफ संस्थाएं
15 फीसदी ऑल इंडिया काउंसलिंग की समाप्ति और ज्वाइन न किए छात्रों को रिर्वट करना, राज्य कोटेशन के लिए आवंटित सीटों के लिए नहीं.
ICAI CA प्रश्न पत्रों मे हुए ये बदलाव
जामिया मिलिया इस्लामिया : बीटेक परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित.