नवरात्रि का पर्व आज खत्म होने वाला है ऐसे में आप सभी जानते ही हैं कि आज नवरात्रि का आखिरी दिन यानी नवमी है. आज के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. ऐसा भी कहा जाता है कि यह मां दुर्गा का नवां रूप हैं और इस बार नवमीं 18 अक्टूबर को यानी आज मनाई जा रही है. आज के दिन कई भक्त अपने घरों में कन्याओं को बुलाते हैं और उन्हें भोजन कराते हैं साथ ही गरीबों को भी. ऐसे में आज इस आरती को करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और आज इस आरती को करने से लाबाह होता है. अब आइए जानते हैं कौन सी आरती..
मां सिद्धिदात्री की आरती
जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता
तू भक्तो की रक्षक तू दासो की माता,
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि!!
कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम
जभी हाथ सेवक के सर धरती हो तुम,
तेरी पूजा मैं तो न कोई विधि है
तू जगदम्बें दाती तू सर्वसिद्धि है!!
रविवार को तेरा सुमरिन करे जो
तेरी मूर्ति को ही मन मैं धरे जो,
तू सब काज उसके कराती हो पूरे
कभी काम उस के रहे न अधूरे!!
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया
रखे जिसके सर पैर मैया अपनी छाया,
सर्व सिद्धि दाती वो है भागयशाली
जो है तेरे दर का ही अम्बें सवाली!!
हिमाचल है पर्वत जहाँ वास तेरा
महा नंदा मंदिर मैं है वास तेरा,
मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता
वंदना है सवाली तू जिसकी दाता!!
आज जरूर करें माँ कालरात्रि की यह आरती
आज सूर्यास्त के बाद जरूर गाये माँ कात्यायनी की यह आरती
Navratri 2018: मां दुर्गा का पांचवा रूप है स्कंदमाता, करें यह ख़ास आरती