नवाज शरीफ पीएमएल के फिर अध्यक्ष बने

नवाज शरीफ पीएमएल के फिर अध्यक्ष बने
Share:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को फिर से उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है. इस चुनाव में उनके खिलाफ किसीने भी दावेदारी नहीं की थी. नवाज़ का नया कार्यकाल चार साल का रहेगा.

उल्लेखनीय है कि यह संयोग ही है कि एक दिन पहले ही पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने एक विवादास्पद चुनाव बिल पास किया था, जिसके बाद अब कोई अयोग्य घोषित हुआ हुआ पीएम भी पार्टी प्रमुख बन सकता है. चुनाव सुधार से जुड़े इस बिल पर सोमवार रात हुसैन ने हस्ताक्षर किए थे.

बता दें कि यह बिल इसलिए चर्चा में है,क्योंकि इस बिल में एक विवादास्पद धारा ऐसी है जिसके तहत किसी अयोग्य करार दिए राजनेता को किसी राजनीतिक पार्टी के मुखिया बनने की छूट दी गई है. स्मरण रहे कि पनामा पेपर्स मामले में गत 28 जुलाई को उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद नवाज़ शरीफ को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) के प्रमुख का पद छोड़ना पड़ा था. लेकिन अब इस नए बिल से वे फिर से अध्यक्ष बनने के पात्र हो गए. वे चार साल तक इस पद पर काबिज रहेंगे.

यह भी देखें 

नवाज़ शरीफ पर आज सुनवाई करेगी पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने स्टेडियम में की सुसाइड की कोशिश...

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -