बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण के काम में लगे वाहनों में आग लगा दी. ये घटना बुधवार की है. नक्सलियों ने इस घटना को मेडकपाल थाना क्षेत्र में चिन्नकोडेपाल रास्ते पर अंजाम दिया है. इसके साथ ही नक्सलियों ने मंगलवार को अगवा किए सुकमा के तेमेलवाड़ा के एक ग्रामीण की हत्या कर उसकी बॉडी को बाहर फेंक दिया. ग्रामीण के शव को देख कर ऐसा अंदाजा लगे जा रहा है कि हत्या किसी नुकीले हत्यार से की गई है.
बीजापुर जिले में सड़क निर्माण में लगे जिन वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है उनमें दो मिक्सर मशीन और दो हाईवा शामिल है. नक्सलियों द्वारा मंगलवार को अगवा किये एक अन्य ग्रामीण को नक्सलियों ने कुछ हितायत और पिटाई कर के छोड़ दिया है. ग्रामीण को नक्सलियों ने ये हितायत भी दी है कि पुलिस को बताया नहीं जाए.
बीजापुर जिले में नक्सली जब गाड़ियों को आग लगाने के लिए आ रहे थे तब वहां मौजूद कम करने वाले कारीगर उनको देखकर भाग गए. ऐसी भी खबर है कि सड़क बनाने के काम में जो कंपनी लगी थी उसके एक कर्मचारी कि भी नक्सलियो ने हत्या कर दी है. इस खबर कि पुष्टि अब तकनहीं हो सकी है.
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह
रायपुर में लोगों को गर्मी से मिली राहत
इस्पात संयंत्र की फिल्म दिखाई जाएगी फिल्म फेस्टिवल में