भगवान विश्वकर्मा को वास्तु-शास्त्र का रचइता माना जाता है.उन्होंने मानव को वास्तुशास्त्र की रचना करके मनुष्यों को सुख, समृद्धि और शांति से जीवन यापन का विशेष उपहार दिया है.वास्तुशास्त्र में हमारे जीवन में आने वाली तमाम परेशानियों का समाधान मौजूद है.अगर आप भी अपने जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे है तो वास्तु का प्रयोग करके इन समस्याओ से छुटकारा पा सकते है .
1- अगर आपको नींद ना आने की समस्या है तो इसका कारन आपके बेडरूम में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी हो सकती है.अगर ऐसा है तो सोते समय कभी भी अपने बैडरूम के दरवाजे को बंद ना करे.अपने कमरे की एक खिड़की को भी हमेशा खुला रखे.बेडरूम में झूठे बर्तन ना रखे इससे भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है.
2-घर की महिलाओं को सुबह उठने के बाद घर की सफाई करने के बाद तुरंत बाद स्नान करना चाहिए और उसके बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए. इस बात का हमेशा ध्यान रखे की सूरज के डूबने के बाद कभी भी बालो में कंघी ना करे.घर के प्रवेश द्वार पर भगवान गणेश की मूर्ति लगा सकते हैं. घर में तुलसी का पौधा होना शुभ होता है.
ज़हर के असर को भी खत्म कर देता है हकीक
पेड़ पौधों की पूजा करने से बदल सकता है भाग्य
नजरदोष को दूर करता है गोमती चक्र