भारत के पूर्व गेंदबाज और अब आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच ने पत्रकारों से बातचीत में आरसीबी में अपनी नई भूमिका के बारे में बातचीत की है. नेहरा ने कहा है कि टीम को जीत दिलाने का मुख्य काम गेंदबाजों का होता है. साथ ही अपनी भूमिका के बारे में नेहरा ने कहा है कि उनका मुख्य काम खिलाडियों को मैनेज करना होगा. नेहरा के साथ आरसीबी के मुख्य कोच के तौर पर भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले गैरी कर्स्टन होंगे.
नेहरा ने कहा, 'यह मेरे लिए नई शुरुआत है. हर कोई जानता है कि आरसीबी कितनी बड़ी फ्रैंचाइजी है. वह टीम तीन बार फाइनल में पहुंची है हालांकि अंतिम बाधा पार करने में टीम असफल रही है. हमें उम्मीद है कि इस बार परिणाम कुछ अलग होंगे. और होंगे हम टीम को नए मुकाम पर पहुंचाने की कोशिश भी करेंगे.'
विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे नेहरा और गैरी कर्स्टन आरसीबी के कोच हैं. नेहरा ने कहा कि वह गेंदबाजों को मैनेज करने का काम करेंगे न कि उन्हें वही जानकारी देते रहेंगे जो वे पहले से जानते हैं. नेहरा ने कहा, 'यह मेरे लिए मैनेजर का काम होगा. मैं अभी अपने काम को कोचिंग नहीं कहना चाहूंगा. मैं कोचिंग को एक खिलाड़ी की नजर से देखता हूं. अभी तीन-चार महीने पहले तक मैं खेल रहा था तो जो भी मैं अपने कोच से चाहता था वह सब खिलाड़ियों को दूंगा.'
इस गेंदबाज करियर के हर विकेट में है ये समानता
हसीन के बाद सारे जहां का कहर शमी पर
हसीन ने शमी पर लगाया एक और संगीन आरोप