आजकल नेट का फैशन बहुत ट्रेंड में है, अगर हम फेमिनिन ड्रेसेज की बात करे तो ऐसी ड्रेसेस में नेट को एक खास जगह दी गयी है, नेट की ड्रेसेस पहनने से आपको एक सॉफ्ट लुक मिल सकता है, अगर आप अपने लुक को एकदम निखरे अंदाज में पेश करना चाहती है तो आप इसके लिए नेट की ड्रेसेज को ट्राई कर सकती है,
1- अगर आप डिफरेंट लुक पाना चाहती है तो इसके लिए डिफरेंट वर्क और कलर कॉम्बिनेशन नेट की ड्रेस पहने, इसके अलावा आप नेट मटीरियल के इस्तेमाल से साड़ी गाउन, अनारकली व स्टाइलिश गाउन बनवा सकती है,
2- अगर आप अपने ड्रेस में ट्रेडिशनल के साथ विक्टोरियन टच भी देना चाहती है तो इसके लिए अपनी नेट की ड्रेस पर एप्लीक व फ्रिल वर्क ट्राई करे, नेट की ड्रेस को आप किसी भी वर्क के साथ ब्लेंड कर सकते है.
3- आप नेट की ड्रेस में पर्ल्स, सी पर्ल्स, चाइनीज सी पर्ल्स, बीड्स, मिरर वर्क, एम्ब्रॉयडरी वगैरह का काम आसानी से करवा सकती है, इसके अलावा अगर आप अपनी नेट की ड्रेस में कांथा वर्क करवाती है तो इससे आपकी ड्रेस को रिच लुक मिलता है.'
4- आजकल कलर कॉम्बिनेशन वाली नेट ड्रेसेस बहुत ज़्यादा ट्रेंड में है, आप इन्हे ग्रीन, मरून और गोल्डन मरून कलर कॉम्बिनेशन के साथ कैरी कर सकती है, इसके अलावा अगर आप सिंगल कलर में नेट की ड्रेस कैरी करना
चाहती है तो रेड, मरून, मजेंटा, पिंक, बॉटल ग्रीन, पर्पल और गोल्डन जैसे कलर्स ट्राई कर सकती है.
ये नेल आर्ट बनायेगे आपके नाखुनो को ब्यूटीफुल
बिना दुपट्टे के कैरी करे ये आउट फिट्स
क्रिसमस पार्टी पर अपने नाखुनो पर बनाये ट्विंक्लिंग स्टार्स नेल आर्ट