दो देश के बीच बना हुआ है यह रहस्यमय दरवाजा

दो देश के बीच बना हुआ है यह रहस्यमय दरवाजा
Share:

बार्डर के बीच में कोई गाँव बसा हो और आप वहां रहते हो तो आपको कैसा लगेगा..? अब आप कहेंगे कि ऐसा होता ही नहीं हैं लेकिन ऐसा हुआ हैं. जी दरअसल में आज हम जिस गाँव के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह बॉर्डर के बीच में स्थित हैं और इसी वजह से वह काफी फेमस भी हैं. यह गाँव नीदरलैंड्स में स्थित हैं और इसका नाम Barley-Nassau और Barley-huttreg हैं. यह गाँव बेल्जियम के बॉर्डर के बीच में बना हुआ हैं और इसका आधा हिस्सा नीदरलैंड्स के अंदर हैं. गाँव के कई घर हैं, कई दूकान हैं जो बॉर्डर के आर-पार आते है. ऐसा कैसे हुआ वो भी हम आपको बताते हैं जी दरअसल में साल 1831 में बेल्जियम और नीदरलैंड्स दो देश बने लेकिन दोनों का बॉर्डर जहां आया वहां एक गाँव स्थित किया गया.

नीदरलैंड्स की तरफ उस गाँव को Barley-Nassau कहा गया तो वहीं बेल्जियम की तरफ उस गाँव को Barley-huttreg . इस वजह से यह दोनों देशो के बीच बॉर्डर में आ गया और इसके दो नाम हो गए. अब यहाँ ऐसा हैं कि देश में स्थित घर, दुकान सब बॉर्डर के आस पास आते हैं. आइए बाकी की जानकारी आपको बताते हैं वीडियो में.

घरेलू हिंसा का शिकार होने वाले मर्दों के लिए यह है कानून

ये सब्जी है दुनिया की सबसे महंगी, कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे

इस वूडन हॉउस की खूबसूरती और खासियत है बेमिसाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -