मारुती सुजुकी ने अपनी नई कार मारुती सुजुकी Dzire को लांच करने की तैयारी कर ली है. इस कार के लिए मार्केट में लोगो का क्रेज़ काफी देखा गया. कंपनी के द्वारा भी आधिकारिक तौर से 2000 से ज्यादा डीलरशिप बुकिंग करवाने की घोषणा की है.
अधिक सहयता के लिए आप अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते है. तो चलो जानते है आखिर क्या है इस कार में:
नयी स्विफ्ट dzire में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. जिसके साथ यह 83 हॉर्स पावर व 115Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा दूसरे वैरिएंट में 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन एव 74 होर्से पावर भी देता है. इसका टॉर्क 190Nm है.
ट्रांसमिशन
इसके अंतर्गत दोनों इंजन AGS यूनिट के साथ आता है. पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन के साथ कंपनी ने नई मॉडल में यह उपलब्ध करवाया है.
खास फीचर्स
कंपनी के द्वारा अपने नए उत्पाद Maruti Suzuki देजीरे में काफी से अपग्रेड फीचर दिए हुए है. इस सिग्मेंट की दूसरी कारो को जबरदस्त टक्कर दे पायेगी. इसके अलावा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले / एंड्राइड ऑटो ब्लूटूथ, USB ऑक्सस सपोर्ट भी दिए होने के बारे में बताया गया है.
इन कारो से मिलगी टक्कर
कंपनी ने Maruti Suzuki dzire को हालही में लांच हुई Hyundia Xcent फेसलिफ्ट से टक्कर मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा टाटा, हौंडा एमजे, फोर्ड एस्पायर और वॉक्सवैगन Ameo से भी टक्कर मिलने की उम्मीद की जा रही है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
इस तरिकों से नहीं कर पाएगा कोई चोरी छुपे आपकी कार को कंट्रोल, पढ़े टिप्स
ह्यूंदै की ये कार लड़ेगी कैंसर से, जाने कैसे
जानिए कैसी होगी डुकाटी की 8 लाख वाली यह बाइक
क्या आपने बॉश की स्मार्ट कार देखी