देश और दुनिया की जानीमानी मोटर कार कंपनी हुंडई अपना नया प्रोड्क्ट वरना का नया जनरेशन मॉडल इसी साल के अगस्त में लॉन्च कर सकता हैं। इससे पहले कंपनी ने इसे टोरंटो मोटर शो में शोकेस कर दिया ।
खासियत-
• जिसमें नई हेडलाइट, एलईडी डेटाइम, 17 इंच एलॉय व्हील, 7 इंच का कलर टीएफटी एलसीडी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 7 इंच डिस्प्ले ऑडियो टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राएड ऑटो, रिवर्सिंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, 6 एयरबैग्स, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट और ट्रैफिक कंट्रोल आदि शामिल है.
• नई हुंडई वरना 2017 मौजूदा मॉडल से लंबी और चौड़ी भी होगी।
• गाड़ी का व्हीलबेस भी 10 मिलीमीटर ज्यादा है जो इसके केबिन को थोड़ा और बड़ा बनाता है।
• न्यू जेनरेशन हुंडई वरना पिछली जेनरेशन की तुलना में 15एमएम ज्यादा लंबी और 29एमएम ज्यादा चौड़ी है. इसका व्हील बेस भी 10एमएम पिछले मॉडल से ज्यादा लंबा है।
• नई वरना में 387 लीटर ज्यादा बूट स्पेस है।
• जहाँ गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बहुत से बदलाव किये गए हैं, इसमें थोड़े बहुत मैकेनिकल बदलाव आने की उम्मीद भी लगायी जा रही है पर इसके इंजनों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा, इसका मतलब ये है
इंजन-
• नई वरना में 1.4 लीटर और 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन इंटरनेशनल एडीशन में दिया गया है।
• भारतीय मॉडल के लिए किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जानकार बताते हैं कि यहां 1.4-लीटर गामा पेट्रोल, 1.6-लीटर गामा पेट्रोल, 1.4-लीटर यू2 CRDi डीजल और 1.6-लीटर यू2 CRDi VGT डीजल इंजन का अपग्रेड वर्जन जोड़ा जा सकता है।
• कंपनी माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भी जोड़ने पर विचार कर सकती है।
• ट्रांसमिशन च्वाइस की बात करें तो यह 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड आटोमैटिक में मिल सकता है।
• 7 स्पीड डीसीटी का भी विकल्प मिल सकता है पर ये भारतीय बाजार के लिहाज से काफी महंगा साबित होगा।
हुंडई वरना के करंट मॉडल को भारत में 2011 में लॉन्च किया गया था, और 2015 में इसके लुक में थोड़े बहुत बदलाव किए गए थे।
मर्सिडीज़ ने लॉन्च की एस-क्लास की दो सुपर लग्ज़री कार,जाने इसकी खासियत
महिंद्रा ने दिया किसानों को शानदार तोहफा