नई दिल्लीः देश में हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है .दिसंबर 2017 में इसने फिर एक बार नए कीर्तिमान को छुआ है . नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों की मानें तो गत वर्ष दिसंबर में देश में हवाई यात्रियों की संख्या एक साल पहले की तुलना में 17.69 फीसदी बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 42 पर पहुँच गयी जो एक रिकार्ड है .
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में यह संख्या 95 लाख 52 हजार रही थी. यह लगातार तीसरा और अब तक के इतिहास में चौथा अवसर है जब एक महीने में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या एक करोड़ के पार हुई है. पिछले साल नवंबर में यह 16.99 प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ चार लाख 89 हजार पर रही थी.जबकि गत अक्टूबर में एक करोड़ चार लाख 51 हजार लोगों ने विमान से यात्रा की थी.
अगर एयर लाइंस की बात करें तो इंडिगो में कुल 44 लाख 30 हजार यात्रियों ने सफर किया .इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 39.4 प्रतिशत रही.जेट एयरवेज 14.6 प्रतिशत के साथ दूसरे और सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया 13.1 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही. .जबकि स्पाइसजेट 12.7 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रही.
यह भी देखें
यात्रियों ने की एयर इंडिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा शिकायतें
एयर इंडिया में होनी है 360 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन