कल आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट की टीम ने पूरे 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. बैंगलोर की बल्लेबाजी में कप्तान कोहली तो असफल रहे. लेकिन सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स का बड़ा योगदान रहा.
बैंगलोर के इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्द्धशतक जड़ा. 206 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 2 गेंद शेष रहते 207 रन बनाकर इस लक्ष्य को पा लिया. चेन्नई की जीत में कप्तान एमएस धोनी और अंबाती रायडू का बड़ा योगदान रहा. रायडू ने जहां 81 रन बनाए, वहीं कप्तान धोनी ने नाबाद 70 रनों का योगदान दिया. इस मैच में गजब का रोमांच देखने को मिला. साथ ही सफ़ेद रंग में रंगी गेंद भी खूब सीमा रेखा के बाहर जाती रही. लेकिन आपको बता दे कि कल जैसे-जैसे गेंद सीमा रेखा के बाहर जा रही थी, वैसे-वैसे आईपीएल इतिहास में एक नए रिकॉर्ड को तेजी से गति मिल रही थी.
कल खेले गए मुकाबले में कुल 33 छक्के लगे. इसी के साथ आईपीएल इतिहास में यह नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इससे पहले आईपीएल के एक मैच में इतने छक्के नही लगे थे. चेन्नई की ओर से कल कुल 17 जबकि बैंगलोर की और से कल कुल 16 छक्के लगे.
जानिए आईपीएल इतिहास के इस रिकॉर्ड में किन खिलाड़ियों का रहा योगदान...
एबी डीविलियर्स - 8 छक्के
क्विंटन डी कॉक - 4 छक्के
एमएस धोनी - 7 छक्के
ड्वेन ब्रावो- 1 छक्का
अंबाती रायडू - 8 छक्के
मनदीप सिंह - 3 छक्के
वॉशिंगटन सुन्दर - 1 छक्का
शेन वॉटसन - 1 छक्का
IPL2018: अगला IPL हो सकता है भारत से बाहर
आईपीएल में एक पैसा भी नहीं लेंगे गंभीर !
IPL 2018 LIVE : मात्र दो घंटे की बादशाहत...रैना ने यूं दिया विराट को मुंहतोड़ जवाब