सोते समय अक्सर लोगों को खर्राटे की समस्या होती है। जिसे रोक सकना उनके हाथ में नही होता है। और जब हम सो जाते हैं तो हमे पता भी नही चलता है कि हमारे साथ क्या हो रहा है। अगर आपको भी ये दिक्कत है तो आ गया है अब एक खास बेड जो आपके खर्राटे रोकने और अच्छी नींद के लिए बेहतर साबित होगा।
जी हाँ, अमेरिका की एक कंपनी ने एक स्मार्ट बेड निकाला है जो आपकी मदद करेगा यानी हर स्थिति में खुद को एडजस्ट कर लेगा और आपको आराम की नींद देगा। दरअसल, लॉस वेगास में CES व्यापार शो में स्लीप नंबर ने इस स्मार्ट बेड को पेश किया। ये एक ऐसा बेड है जो आपको बिलकुल तकलीफ नही देगा।
आपको बता दे कि अमेरिका आधारित कंपनी सेलेक्ट कंफर्ट की CEO शेली इबाच यह स्लीप नंबर गद्दा सामने लायी हैं। जिसे पेश करने में उन्हें बहुत ख़ुशी हो रही है। और ये एक नया अविष्कार जैसा ही है क्योंकि ऐसे बिस्तर के बारे में आपने कभी नही सुना होगा ना देखा होगा। बेड के अंदर दो एयर चैम्बर हैं। जिनके जरिए यह खुद को एडजस्ट करता है।
जब घर के वाशिंग मशीन से निकला 12 फ़ीट लंबा अजगर
एक बतख से अपने मालिक को कैसे बचाया इस वफादार कुत्ते ने, देखिये इस विडियो को