भागलपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भागलपुर में 223 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया . वे अपनी समीक्षा यात्रा के दौरान आज बुधवार को यहां पहुंचे थे. सीएम ने भीरखुर्द पंचायत के उधाडीह गांव में जनसभा को भी सम्बोधित किया.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने सात निश्चय के तहत होने वाली विकास कार्यों की योजनाओं का जायजा लेने के बाद जनसभा में खुद को जनता का सेवक बताते हुए कहा कि आपको जो भी कहना है वह कह सकते हैं. अपनी समस्याएं भी बता सकते हैं .भयंकर ठंड के बावजूद सभा में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर नीतीश कुमार ने लोगों का आभार भी व्यक्त किया.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री को अपनी इस समीक्षा यात्रा के दौरान कई खट्टे -मीठे अनुभवों से गुजरना पड़ा .कहीं विरोध हुआ , कहीं काले झंडे बताए , तो कहीं उनके काफिले पर पत्थरबाजी भी की गई. लेकिन वे दृढ़ निश्चय के साथ अपनी समीक्षा यात्रा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरी कर रहे हैं .इस समीक्षा यात्रा से उन्हें योजनाओं की हकीकत भी पता चल रही है.
यह भी देखें
हमले के बावजूद बेखौफ जारी हैं नीतीश की समीक्षा
राजद और जदयू में ज़ुबानी जंग जारी