पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर जीएम सरसों के इस्तेमाल के लिए जीईएसी द्वारा दी गई अनुमति को निरस्त करने का अनुरोध किया है. प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में नीतीश कुमार ने लिखा कि देश में गैर जीएम हाईब्रीड सरसों के बीज उपलब्ध हैं.
अगर जीएम सरसों के इस्तेमाल को अनुमति दी जाती है तो अन्य जीएम हाइब्रीड फसलों की अनुमति का रास्ता खुलेगा. जीएम सरसों पर्यावरण व मानव के हित में नहीं है. ऐसी फसलों के दुष्प्रभाव पूरी दुनिया में देखे जा रहे हैं, इसलिए भारत में इसे अनुमति नहीं देनी चाहिए.
नीतीश कुमार का कहना है कि जीएम व ऑर्गेनिक उत्पादन एक साथ संभव नहीं हैं. इसलिए यह देश के किसानों के लिए उपयोगी नहीं है. केंद्र को परंपरागत कृषि विकास योजना के जरिए जैविक खेती पर ध्यान देना चाहिए. इससे बिहार में शहद उत्पादन पर भी असर पड़ सकता है. बिहार में जैव विविधता है. राज्य सरकार जैविक खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है.