Nokia 3 को कंपनी ने एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ अपडेट कर दिया है. इस अपडेट को हासिल करने के लिए यूज़र को अपने Nokia 3 हैंडसेट की सेटिंग में जाना होगा. फिर सिस्टम - एबाउट फोन - सिस्टम अपडेट करना होगा. एचएमडी ग्लोबल के वरिष्ठ अधिकारी जूहो सर्विकास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर Nokia 3 में एंड्रॉयड 8.0 अपडेट की जानकारी दी.
नोकिया 3 में पॉलीकार्बोनेट बॉडी है. इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेमिनेशन दी गई है. यह सिल्वर व्हाइट, मैट ब्लैक, ब्लू और कॉपर व्हाइट रंग में उपलब्ध है. इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है. इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है और साथ में मौज़ूद है 2 जीबी रैम. इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है.
एंड्रॉयड 8.0 वर्ज़न ने पिछले साल दस्तक दी थी. फरवरी महीने में Nokia 3 के लिए एंड्रॉयड ओरियो बीटा अपडेट जारी किया गया था. बता दें कि पिछले महीने Nokia 5 और Nokia 6 को भी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट मिलना शुरू हो गया था. एंड्रॉयड 8.0 वर्ज़न की बात करें तो इसके प्रमुख फीचर हैं डुअल टास्क मोड, नोटिफिकेशन डॉट, ऑटोफिल रिमेंबर पासवर्ड है.
सैमसंग का सबसे सस्ता ड्यूल कैमरा फोन अब भारत में.....
एयरटेल का ये प्लान देगा जियो को सीधे टक्कर....
क्या आप भी गलत तरीके से करते है फोन चार्जिंग, ये है सही तरीका