नोकिआ सर्टफोने में वैसे तो काफी सारे नाम है लेकिन नोकिआ 6 अपने में काफी अलग है. नोकिआ के द्वारा माइक्रोसॉफ्ट के डील खत्म होने के बाद नोकिआ ने अपना मोबाइल मार्केट में एंड्राइड फ़ोन से पकड़ बनाने के लिए मार्केट में काफी सारे एंड्राइड फ़ोन लेकर के आये है तो चलो जानते कि इस स्मार्टफोन में क्या है खास आपके लिए:
नोकिआ 6 स्मार्टफोन जनवरी 2017 में लांच हुआ यह स्मार्टफोन 5.50 इंच के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन अपने में बेहतरीन रिजोलुशन 1080 x 1920 पिक्सल के साथ PPI 403 पर इंच दिया हुआ है.
नोकिआ के इस स्मार्टफोन में 1.1GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 430 प्रोसेसर के साथ , मल्टी टास्किंग परफॉर्म करने के लिए 3GB रैम दी हुई है.इस स्मार्टफोन में 32GB इंटरनल मेमोरी दी हुई है. इसके साथ ही सड़ कार्ड कि मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा एव रियर कैमरा 8 मेगा पिक्सल सेल्फी के दीवनो के लिए बनाया गया है.
कंपनी ने अपने इस सर्टफोने में एंड्राइड का 7.0 वर्जन ओपेरटिंग सिस्टम दिया हुआ है. इसके अलावा पावर के लिये 3000mAh की बैटरी दी हुई है. कनेक्टिविटी के लिये सभी जरुरी फीचर इस स्मार्टफोन में उपस्थित है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Nokia के Nokia 5 को नहीं देखा तो क्या देखा !
क्या आप Nokia 3 के बारे में जानते है?
इन कीमतों में आ सकते है नए Nokia फ़ोन्स !
क्या Nokia इन तरीख को ला सकती अपने फ़ोन्स ?
Nokia 3310 (2017) के लिए इंतज़ार की घड़ियाँ हुई ख़त्म !