दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 7 1 पेश कर सकती है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नोकिया ने 6 दिसंबर को भारत में नई दिल्ली में होने वाले एक इवेंट के लिए मीडिया निमंत्रण भेजे हैं. जहां कयास लगाए जा रहे है कि कंपनी ने इसी फ़ोन के लिए यह इवेंट आयोजित किया है.
Nokia 7.1 को यूके में एक महीने पहले पेश किया गया था. वहीं, एक रिपोर्ट में बताया गया था कि स्मार्टफ़ोन भारत में नवंबर में लॉन्च होगा. हालांकि नवंबर समाप्त होने जा रहा है और अब उम्मीद सीधे 6 दिसंबर पर आकर टिक गई है. बताया जा रहा है कि Nokia 7.1 एचएमडी ग्लोबल का लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन है जिसमें Nokia 6.1 Plus जैसा समान नॉच देखने को मिलता है.
इस फ़ोन में और भी कई अहम फीचर्स कंपनी देने जा रही है. फ़िलहाल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग में पूरी एक माह का समय है और इसकी अधिक जानकारी अभी नही मिल सकी है. जानकारी के मुताबिक़, Nokia 7.1 में बड़ा बॉटम बेजल है इसलिए ये पूरी तरह से बेजल-लैस स्मार्टफ़ोन नहीं है. ख़बरें है कि Nokia 7.1 दो कलर ऑप्शंस में आपको मिलेगा. कीमत का भी फ़िलहाल खुलासा नहीं हो सका है.
गेम के दीवानों के लिए खास खबर, ASUS ने भारत में लॉन्च किया यह अनोखा फ़ोन