पिछले साल नोकिया ब्रांड ने स्मार्टफोन बाजार में धमाकेदार एंट्री की. हालांकि HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली ये कंपनी इस साल भी कई नए धमाकेदार फोन्स लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है. खबर है कि नोकिया अपने अगले लाइनअप के फोन्स को इस साल होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 के दौरान पेश करने जा रही है. पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ नोकिया 1 स्मार्टफोन भी इस इवेंट में लांच किया जा सकता है.
इसके अलावा Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco को भी लॉन्च लांच किया जा सकता है. हालांकि कंपनी के नए स्मार्टफोन्स को लेकर कयासों का बाजार यहीं ख़त्म नहीं हुआ है. हाल ही में NokiaPowerUser की एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कंपनी MWC के दौरान Nokia 4 हैंडसेट को भी पेश कर सकती है.
Nokia 4 के अलावा नोकिया 3 को लेकर भी कुछ अन्य जानकारियां भी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने नोकिया 3 फोन को बंद कर देगी. जिसकी जगह नोकिया 4 को पेश किया जाएगा. हालांकि नोकिया 4 के स्पेक्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गयी है.
मर्सिडीज-बेंज की C-क्लास नए रूप में
खुशखबरी: मात्र 699 में जियो ऑफर के साथ 8GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन
अब आप भी बदल लें अपना पासवर्ड, जानें क्यों..