बड़े लम्बे इंतज़ार के बाद नोकिआ ब्रांड की भारत में वापस आया है. कंपनी ने मंगलवार को अपने तीन नए स्मार्टफोन नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 को भारत में लांच किया. इसी दौरान नोकिआ ब्रांड के फ़ोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल के द्वारा बताया गया कि तीनो स्मार्टफोन में सबसे पहली बिक्री नोकिआ 3 की शुरू होगी. कंपनी की माने तो नोकिया 3 को ऑफलाइन स्टोर पर 9,499 रूपये में उपलब्ध है. कई रिटेलर कि माने तो स्टॉक उपलब्ध करवा दिया गया है.
यूजर के लिए कंपनी ने नोकिआ 3 स्मार्टफोन में मेट ब्लैक, सिल्वर वाइट, टेंपर्ड ब्लू ओर कॉपर वाइट रंग खरीदने का विकल्प मौजूद है. कंपनी ने नोकिआ 6 हेंडसेट 14,999 रूपये मिलेगा. इसके अलावा नोकिआ 5 की कीमत 12,899 रूपये है. कंपनी के द्वारा नोकिआ 5 की प्री-आर्डर बुकिंग 7 जुलाई से शुरू होगी. नोकिआ 6 को एक्सक्लूसिव तौर पर ईकॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई से शुरू होंगे.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
क्या आपने देखा है इंस्टाग्राम का नया फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल !
गूगल ने दिया रमजान के मौके पर खास तोहफा Qibla Finder
Intex ने लॉन्च किया, 4020 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन
अल्काटेल ने लांच किया नया टैबलेट फोन, बेहतरीन फीचर्स के साथ !