अब DNA बताएगा कौन खिलाड़ी है कितना फिट

अब DNA बताएगा कौन खिलाड़ी है कितना फिट
Share:

फिटनेस को लेकर काफी सक्रिय रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने खिलाडियों को डीएनए टेस्ट से गुजारने का फैसला किया है. इस परीक्षण से खिलाड़ी को अपनी रफ्तार को बढ़ाने, मोटापा कम करने, दमखम बढ़ाने और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. ख़बरों के अनुसार, बीसीसीआई ने टीम ट्रेनर शंकर बासु की सिफारिश पर इस परीक्षण की शुरआत की है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि , 'हां, हमने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ समय से डीएनए परीक्षण शुरू किया है. यह फिटनेस के नए मापदंडों के अनुसार किया जा रहा है जिन्हें टीम प्रबंधन ने तय किया है.'

उन्होंने बताया कि, 'डीएनए परीक्षण सबसे पहले अमेरिका में एनबीए (बास्केटबाल) और एनएफएल में शुरू किए गए. शंकर बासु ने यह आइडिया दिया और यह काफी लाभकारी साबित हुआ है. प्रत्येक खिलाड़ी के परीक्षण में बीसीसीआई को 25 से 30 हजार रूपए के बीच खर्च करना पड़ रहा है जो कि काफी कम धनराशि है.' अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'स्किनफोल्ड टेस्ट मुख्य रूप से लंबे समय के लिए उपयोग किया गया था लेकिन इसमें पाया गया कि शरीर में वसा की मात्रा को लेकर परिणाम पूरी तरह से सही नहीं हैं. इसके बाद शरीर में वसा का प्रतिशत पता करने के लिए डेक्सा टेस्ट अपनाया गया.'

उन्होंने कहा, 'अब डीएनए परीक्षण किया जा रहा है ताकि एक निश्चित वसा प्रतिशत को बनाए रखने के लिए शरीर की जरूरतों का पता लगाया जा सके. कुछ खिलाड़ी बचपन से ही प्रचुर मात्रा में दूध पीते रहे हैं क्योंकि आम धारणा है कि दूध से आपको मजबूती मिलती है. इसके बाद उन्हें पता चलता है कि कड़े अभ्यास के बाद भी उनका शरीर वर्तमान में खेल की जरूरतों के हिसाब से खरा नहीं उतर पा रहा है.'

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि, 'जब परीक्षण शुरू किए गए तो कुछ खिलाड़ियों को पता चला कि वे लैक्टोज को नहीं पचा पाते हैं, जो दूध में मौजूद होता है या जो खिलाड़ी मटन बिरयानी खाने के शौकीन हैं उन्हें पता चला कि किसी खास प्रकार का भोजन करने के बाद उनका शरीर क्या मांगता है.'

 

फुटबॉल विश्वकप के प्लेऑफ मुकाबले में इटली को लगा बड़ा झटका

ICC ने किया ट्विटर का धन्यवाद

आठ साल बाद रिंग में वापसी करने जा रहे सुशील कुमार

Sports Honors Award: सानिया, पांड्या, फराह ,साइना समेत सभी अलग ही अंदाज़ में नजर आये

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -