दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन शहर की जल समस्या के समाधान के लिए आर्थिक सहयोग दिया है. भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने पानी की कमी की गंभीर संकट से जूझ रहे केपटाउन शहर में पानी की बोतल पहुंचाने और बोरवेल बनवाने के लिए लगभग साढे आठ हजार डॉलर की राशि दान की है.
टी20 सीरीज के अंतर्गत शनिवार को हुए तीसरे और आखिरी मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने 1,00,000 रैंड (दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा) ‘द गिफ्ट ऑफ दी गिवर्स फाउंडेशन’ को दान में दिए. यह अफ्रीकी महाद्वीप का सबसे बड़ा आपदा राहत संगठन है.
फाउंडेशन के चेयरमैन इम्तियाज सुलिमान ने कहा कि दान में मिली इस राशि का अच्छे काम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. फाउंडेशन इस मदद के लिए भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की सराहना करती है. इस मदद से हमें उन क्षेत्रों में बोरवेल बनवाने में मदद मिलेगी, जो पानी की कमी से जूझ रहे हैं. फंड का इस्तेमाल मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के घरों में पानी पहुंचाने के लिए भी किया जाएगा.
#CSAnews Proteas and Indian teams make donation to #SaveWater and #EveryDropCounts campaigns in Cape Town Water Crisis ... https://t.co/PhZM6YKm4Y pic.twitter.com/hpOjA6iT4A
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 27, 2018