मुंबई मेट्रो ने शुक्रवार को मेट्रो सेवा के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिये गूगल के साथ साझेदारी करने का एलान कर दिया है. ऑफिसियल स्पोकपर्सन ने बताया की एमएमओपीएल (मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड) ने वर्सोवा -अँधेरी- घाटकोपर मार्ग पर सभी मेट्रो स्टेशन के बारे में ट्रेनों के ऑथेंटिक टाइम टेबल से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी गूगल मैप के साथ पार्टनरशिप की.
गूगल के द्वारा एप्प में टाइम टेबल व्यस्त के समय के दौरान चार मिनट की फ्रीकवेंसी में और गैर समय में आठ मिनट की फ्रीक्वेंसी पर उपलब्ध होगा. जिससे लोगो को घर बैठे सही रूप से मेट्रो ट्रैन के बारे में जान पायेगे. स्पोकपर्सन के द्वारा यह भी बताया गया है कि हम लोगों कि यात्रा को सफल बनाने के लिये हर संभव प्रयास करते हुए रेल को डिजिटल माध्यम गूगल मैप का प्रयोग करके डिजिटल दिशा में अपने कदम बड़ा रहे है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट तथा शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
गियर डिवाइसिस से पहले iOS एप्स आया था !
WhatsApp मेसेज को नहीं होगी अब पढ़ने की जरूरत
क्या अपने फेसबुक के नये अपडेट देखे !
whatsapp पर आये ये मैसेज, तो तुरंत करे डिलीट, नहीं तो आप भी हो सकते है इसका शिकार