मुंबई : करणी सेना के कार्यकर्ता अब पद्मावत को भी रिलीज़ नहीं होने देना चाहते है. मुंबई में सेंसर बोर्ड के ऑफिस के सामने करणी सेना के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है और उनका कहना है कि पद्मावत को बैन किया जाये. इससे पहले करणी सेना के प्रमुख ने भी अपने बयान में कहा था - हमें फिल्म पर बैन से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. और यदि फिल्म रिलीज़ हुई तो इसके परिणाम घातक होंगे और इसकी जिम्मेदारी सरकार और सेंसर बोर्ड की होगी.
उन्होंने अपने बयान में संजय लीला भंसाली को चांदी के जूते मारने की बात भी कही थी. गौरतलब है कि फिल्म को लेकर चल रहा विवाद ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पद्मावती से पद्मावत का सफर तय कर चुकी ये फिल्म कुछ परिवर्तनों के साथ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में लगने वाली थी.
फिल्म को देश के कई राज्यों में बैन कर दिया गया है. राजस्थान , मध्यप्रदेश इनमे प्रमुख है. करणी सेना ने धमकी दी है कि यदि फिल्म देश में कही भी रिलीज़ होती है तो, उग्र आंदोलन होगा जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रणबीर सिंह, और शहीद कपूर लीड रोल में है.
एक ही डेट पर फिल्म रिलीज़ करने के खिलाफ हैं भंसाली
'पद्मावत' और 'पैडमैन' पर अमिताभ का टेक
गोवा पुलिस ने की 'पद्मावत' की रिलीज़ पर रोक की मांग