अब आप सोच रहे होंगे की हम झूठ कह रहे है ऐसा कभी भी मुमकिन नहीं है की पानी के ऊपर कोई चल सके। है ना !! लेकिन हम सच ही कहते है झूठ से तो हमारा कोई वास्ता नहीं है। इसीलिए हम आपको भी सच्चाई ही बताएंगे। हम बात कर रहे है एक ऐसी जगह की जहां पर इंसान पानी पर चल सकेगा। आपने नदी पर बने फूटपाथ के बारे में तो सुना ही होगा ऐसा ही एक फुटपाथ चीन में बनाया गया है, जो की जंगल में बहती नदी के ऊपर बनाया गया है। ये नदी जंगल के बीचोबीच है। इस नदी पर चीन की सरकार ने एक तैरता पूल बनाया है।
यह इसीलिए बनाया गया है ताकि लोग इसकी सुंदरता न बिगाड़ सके। लोगो से तो आप वाकिफ है ही की वो कितनी गंदगी मचाते है। ये तैरता हुआ पूल 500 मीटर लंबा है। जो की चीन के हुबेई प्रान्त में है। शिजुगुआन नाम के एक आदमी ने यह पूल बनाया है। और यह पूल केवल रविवार को लोगो के लिए खुला रहता है।
चीन की क्रूरता: प्राइवेट पार्ट में डाल दिया टॉयेलट ब्रश